BJP MP Ranjeeta Koli Video Viral: भारतीय जनता पार्टी की सांसद रंजीता कोली ने स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बता दिया। रंजीता राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। रंजीता ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन एक निजी स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर गईं थीं। वहां उन्होंने स्कूल के स्टाफ और उपस्थित बच्चों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान वो कभी 75वां स्वतंत्रता दिवस तो कभी 76वां स्वतंत्रता दिवस बोल रहीं थीं। उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रंजीता ने अपने संबोधन के दौरान ये भी कहा कि 15 अगस्त को हमारे देश को संविधान मिला था। उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये संविधान ही है जो सभी जातियों के लोगों को एक दूसरे से जोड़कर रखता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’
Congress ने कसा तंज
रंजीता कोली के इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है। राजस्थान कैबिनेट के मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रंजीता कोली पर तंज कसते हुए कहा, ‘अगर सांसद होते हुए भी रंजीता कोली को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में अंतर नहीं मालूम है तो ये बड़े दुर्भाग्य की बात है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राजस्थान के भरतपुर से रंजीता कोली पहली बार जीतकर लोकसभा पहुंची हैं। धीरे-धीरे सब कुछ सीख जाएंगी।’
खनन माफियाओं ने किया था Ranjeeta Koli पर हमला
अभी इसी महीने की 8 तारीख को जब सांसद रंजीता कोली दिल्ली से जयपुर के लिए जा रहीं थी तो उन पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया था। इस हमले से बचने के लिए उन्हें अपनी गाड़ी छोड़कर खेतों में भागना पड़ा था। दरअसल राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर अवैध खनन कर ओवरलोड ट्रक और डंपर बड़ी संख्या में निकल रहे थे। जब बीजेपी सांसद ने उनका विरोध किया तो खनन माफियाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। उन लोगों ने सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया था। इस हमले की जांच भी चल रही है।