भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम पर हमजा जारी रखते हुये कहा कि इस मामले में वह पार्टी की तरफ से नहीं बोल रहे हैं। पार्टी तथा सरकार द्वारा मुख्य आर्थिक सलाहकार पर उनकी अलोचना से दूरी बनाये जाने के बाद उन्होंने यह बात कही। स्वामी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं भाजपा की तरफ से अरविंद सुब्रमण्यम के खिलाफ बोल रहा हूं। लेकिन एक राष्ट्रवादी होने के नाते मैं इस बात से आहत हूं कि भारत सरकार का कोई व्यक्ति अमेरिकी कांग्रेस से अनुरोध करेगा कि वह भारत को ठीक करे।’’

वित्त मंत्री अरूण जेटली के इस बारे में बयान के बाद स्वामी ने यह बात कही। जेटली ने सुब्रमण्यन को बर्खास्त किये जाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।  स्वामी का कहना है कि जब अरविंद सुब्रमण्यन वाशिंगटन में आईएमएफ के अर्थशास्त्री थे, उन्होंने भारत के खिलाफ काम किया। सुब्रमण्यन को मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में भाजपा सरकार ने अक्तूबर 2014 में नियुक्त किया था।