मैसूर-कोडगु से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरुवार (8 अगस्त) को एक्टर-पॉलिटिशियन प्रकाश राज से 2017 में सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगी। बता दें कि प्रकाश राज ने बीजेपी सांसद के खिलाफ मानहानि का केस तब दर्ज कराया था, जब प्रताप सिम्हा ने लीगल नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था। प्रकाश राज ने कहा था कि बीजेपी सांसद माफी मांगें और अपनी पोस्ट हटाएं।

बीजेपी सांसद ने किया यह ट्वीट: प्रताप सिम्हा ने गुरुवार को ट्वीट में लिखा, ‘‘डियर प्रकाश राज, 2 और 3 अक्टूबर 2017 को मैंने तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, मैं यह समझता हूं कि यह अनुचित है और आहत करने वाला है। इसके लिए मुझे अफसोस है और मैं ट्विटर व फेसबुक पर माफी मांग रहा हूं।’’

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कोर्ट के आदेश पर मांगी माफी: बता दें कि इस मामले में कर्नाटक की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को सुनवाई की थी और प्रताप सिम्हा को आदेश दिया था कि वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। द न्यूज मिनट से बातचीत के दौरान प्रकाश राज ने बताया कि उन्होंने प्रताप सिम्हा का माफीनामा स्वीकार कर लिया है।

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

प्रकाश राज ने कही यह बात: प्रकाश राज ने बीजेपी सांसद के ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘धन्यवाद प्रताप सिम्हा। मैं आपका माफीनामा स्वीकार करता हूं। हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन हमें एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहिए और सोशल मीडिया पर अभद्रता नहीं करनी चाहिए। जैसा कि हम दोनों अपने-अपने क्षेत्र में सफल हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती हैं कि हम उदाहरण तय करें। ऑल द बेस्ट।’’

[bc_video video_id=”6011565003001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

मोदी-योगी पर टिप्पणी के बाद भड़के थे बीजेपी सांसद: गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2017 को प्रकाश राज ने अपनी पत्रकार दोस्त गौरी लंकेश की हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुप्पी को लेकर उनकी आलोचना की थी। इसके बाद बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा भड़क गए थे।