NRC, Manoj Tiwari- Arvind Kejriwal: राष्ट्रीय रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) के मुद्दे पर असम-पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक सियासी बहस छिड़ी हुई है। बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनआरसी मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर तंज कसा। जिसके जवाब में बीजेपी नेता ने दिल्ली के सीएम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी मानसिक स्‍थ‍िरता खो चुके हैं। बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कि अगर NRC लागू हुई तो मनोज तिवारी को सबसे पहले दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।

मनोज तिवारी का पलटवार: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल की उस टिप्पणी पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर NRC को दिल्ली में लागू किया जाता है तो मनोज तिवारी पहले व्यक्ति होंगे जिन्हें दिल्ली छोड़ना होगा। तिवारी ने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वह यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल से आकर यहां रहने वाला व्यक्ति एक अवैध घुसपैठिया, जिसको वह दिल्ली से बाहर करना चाहते हैं।”

National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: ट्रम्प ने मोदी को बताया ‘Father of India’, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

केजरीवाल पर किया सीधा हमला: मनोज तिवारी ने कहा, “जिन लोगों ने दूसरे राज्यों से पलायन किया है, उन्हें आप (दिल्ली के सीएम) द्वारा विदेशी माना जाता है? आप उन्हें दिल्ली से बाहर करना चाहते हैं। यदि यह उनका इरादा है तो मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी मानसिक स्थिरता खो दी है। एक IRS अधिकारी कैसे नहीं जानता कि NRC क्या है?”

क्या था केजरीवाल का बयान: दरअसल, बुधवार को सीएम केजरीवाल जब दिल्ली में बिजली मीटर योजना की शुरुआत कर रहे थे, उस समय एक मीडियाकर्मी ने उनसे एनआरसी को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्‍ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को बाहर जाना होगा।