Hema Malini at Sri Radha Raman Temple in Vrindavan: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शुक्रवार (2 अगस्त) को हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर ‘झूलनोत्सव’ के दौरान वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान वह पारंपरिक परिधान में नृत्य करती हुई नजर आईं। प्रभु राधारमण लाल के सामने हेमा की नृत्य सेवा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा था। बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा से दूसरी बार सांसद चुनी गईं हैं।

बता दें कि शुक्रवार को वृंदावन में ठा. राधारमण मंदिर के चौक में बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने सबसे पहले गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। फिर वंशी विभूषित कराल श्लोक पर अपनी भाव भंगिमाओं से भगवान राधारमण लाल को रिझाया। इस दौरान उनको देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। हेमा ने मधुराष्टकम के पदों पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली में प्रस्तुति दी, उनके इस नृत्य ने समा बांधा। इसके अलावा उन्होंने यमुना तीरे धीर समीरे भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया।

राधारमण मंदिर में सांसद हेमा मालिनी ने हरि बोल के संकीर्तन पर भी शानदार नृत्य प्रस्तुत कर संगीत प्रेमी लोगों और भक्तों को ताली बचाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान राधारमण लाल का बंगला पुष्पों से सजाया गया और उनकी विशेष पूजा के साथ भोग सेवा भी की गई। इस मौके पर मंदिर के सेवायत शरदचंद्र गोस्वामी और अभिषेक गोस्वामी ने सांसद हेमा मालिनी का स्वागत किया। साथ ही मथुरा के डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा, सीओ सदर रमेश तिवारी आदि लोग भी उपस्थित रहे।