झारखंड में भारतीय जनता पार्टी अब स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी किए जाने की मांग कर रही है। विधायक विधानसभा के बाहर कटआउट्स लेकर बैठे हैं, जिन पर लिखा है- झारखंड का इस्लामीकरण करना बंद करो। भगवा कपड़ों में बैठे विधायक प्रदर्शन कर मांग कर रहे हैं कि स्कूल में मंगलवार के दिन छुट्टी होनी चाहिए।
विधायकों का आरोप है कि झारखंड का इस्लामीकरण और उर्दूकरण किया जा रहा है, जिसका भारतीय जनता पार्टी के विधायक विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता में इस बात को लेकर रोष है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जो हिंदू स्कूल हैं, जहां हिंदू बच्चे पढ़ते हैं वहां जबरन उर्दू लिख दिया।
विधायकों का यह भी कहना है कि इन स्कूलों में प्रार्थना का तरीका बदलवा दिया गया कि कोई हाथ नहीं जोड़ने हैं। उन्होंने कहा, “रविवार की छुट्टी को शुक्रवार को जुमे के दिन कर दिया। इसका हम विरोध करते हैं। इससे बहुल संख्यक समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। हम चाहते हैं कि रविवार को छुट्टी हो, लेकिन अगर रविवार की छुट्टी आपको स्वीकर नहीं है तो जुमे की छुट्टी हिंदू समाज को भी स्वीकर नहीं है। हम चाहते हैं कि अगर तुम जुमे की छुट्टी करोगे तो हिंदू समाज की भावनाओं को देखते हुए मंगलवार को बजरंग बली के दिन मंगलवार को छुट्टियां घोषित करो।”
बता दें कि झारखंड विधानसभा में भी प्रश्नकाल के दौरान यह सवाल उठा था। इस पर राज्य सरकार ने जवाब दिया कि ऐसे स्कूलों पर एक्शन लेना शुरू किया जा चुका है। 509 से ज्याजा ऐसे स्कूलों की पहचान की गई थी और ज्यादातर जगहों पर सुधार कर लिया गया है और पुरानी व्यवस्था बहाल कर ली गई है।
अब इन स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रविवार को होगा। बता दें कि कुछ जगहों पर ऐसे भी मामले देखे गए जहां, हाथ जोड़ने के बजाय हाथ बांधकर प्रार्थना की जाती थी। सरकार का दावा है कि उन जगहों पर भी सुधार किया गया है।