विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सकुशल देश वापसी की कामना भारत देश का हर एक नागरिक कर रहा है। देश के लोग सरकार से अभिनंदन को जल्दी देश वापस लाने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के विधायक विक्रम सिंह सैनी अभिनंदन की वापसी के लिए मोदी सरकार से मांग की है इसके अलावा अपने इस आग्रह की मांग करते हुए वह बिलख पड़े। विक्रम सैनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी की मांग मोदी सरकार से कर रहे हैं।
सैनी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि पायलट को छुड़ाओ, अगर पायलट को खरोच भी आई तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे। इसके अलावा वह कह रहे हैं कि पीएम मोदी पर विश्वास रखें।खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी का कहना है कि पाकिस्तान की सेना ने हमारे एक जवान को पकड़ लिया। जवान का एक वीडियो देखा जिसमें उसे पीटा जा रहा है , मैं यह देखकर काफी आहत हुआ हूं। मैंने पीएम मोदी से हमारे पायलट को छुड़ाने की गुहार लगाई है।
BJP MLA Vikram Saini’s appeal where he seems to be crying inconsolably while making an appeal to PM Narendra Modi for release of captive IAF pilot. pic.twitter.com/PT1VkhYt9s
— Piyush Rai | پیوش رائے (@Benarasiyaa) February 28, 2019
बता दें कि पायलट अभिनंदन को बुधवार को उस समय कथित रूप से पकड़ लिया गया जब वह अपने मिग 21 बाइसन विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए थे।हालांकि इस दौरान वह एलओसी पार कर पाकिस्तान की हिस्से में जा पहुंचे थे।जिसके बाद पाकिस्तान की आर्मी ने एक भारतीय पायलट को पकड़ने का दावा किया था। हालांकि पुष्टि के बाद इस भारतीय पायलट को स्वदेश वापसी की मांग तेज हो गई है। देश भर से लोग विंग कमांडर अभिनंदन के लिए लिए दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं। अभिनंदन के लिए लोग सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगहों पर अपना समर्थन का प्रदर्शित कर रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान की लेखिका फातिमा भुट्टो ने भी इमरान खान से आग्रह किया है कि अभिनंदन को भारत वापस जाने दिया जाए।

