उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक साधना सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो बसपा सुप्रीमों मायावती को किन्नर से भी बदतर बता रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा पर बसपा की ओर से पलटवार भी हुआ। वार पलटवार के सिलसिले के बाद साधना सिंह ने अपने बयान पर माफी मांगी है और कहा है कि यदि मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं।

साधना सिंह ने मांगी माफी: साधना सिंह ने कहा कि विगत में मेरे द्वारा दिए गए भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही थी कि विगत 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में भाजपा ने जो मायावती की मदद की थी उसे सिर्फ याद दिलाना था न कि उनका अपमान करना था। यदि मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं।

 

वीडियो में क्या कह रही थीं साधना सिंह: बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साधना सिंह कह रही थी कि ‘मायावती नारी जात पर कलंक हैं। जिस महिला इज्जत लुटते-लुटते भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बचाई हो अब उस महिला ने सुख सुविधा के लिए, अपने वर्चस्प को बचाने के लिए अपने अपमान को पी लिया। जिस दिन महिला का चीर हरण होगा। जिस महिला का ब्लाउज, पेटीकोट, साड़ी फट जाए वो अगर सत्ता के लिए आगे आती है, वो महिला नाम पर कलंकित है। उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है। वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है। क्योंकि वो तो ना नर है और ना महिला है।’

भाजपा पर बसपा का पलटवार: साधना सिंह के इस वीडियो पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, ‘उन्होंने (भाजपा विधायक) हमारी पार्टी प्रमुख के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया उससे भाजपा का स्तर पता चलता है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा और सपा के गठबंधन के बाद भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें पागलखाने में भर्ती करवा देना चाहिए।