मध्य प्रदेश के एक बीजेपी विधायक ने सरकारी अधिकारियों को कमीशन जरूर लेने की सलाह दी है। कुरावर जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए राज्यवर्धन सिंह ने सरकारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कमीशन लो लेकिन कम। विधायक की इस सलाह का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वहां मौजूद अधिकारी जमकर तालियां बजाते दिख रहे हैं।
विधायक राज्यवर्धन सिंह जमुनिया गांव पहुंचे थे, जहां तालाब के नवनीकरण का काम चल रहा था। वहां कुछ सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी विधायक अधिकारियों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप लोग कमीशन ज्यादा ले रहे हैं, कमीशन लो जरूर लेकिन थोड़ा कम लो। उन्होंने कहा कि सरपंच, सचिव भी इस बात का ध्यान रखें। राज्यवर्धन सिंह की इस सलाह पर अधिकारी भी खुश होकर जमकर तालियां बजाते दिखे।
एमएलए राज्यवर्धन सिंह का कहना है कि गांव में जो भी विकास कार्य होते हैं उसको लेकर शिकायतें आती हैं, जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत कमीशन खोरी की होती है। इस पर मेरा कहना है कि काम ज्यादा से ज्यादा किया जाए और इन बातों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी: कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सब काम सफल हुए हैं। जब से आपने मुझे चुना है मैंने कोई कमी नहीं आने दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भी मेरी लड़ाई जारी रहेगी। सबसे बड़ी बात यह हुई कि हमने दलालों को साफ कर दिया।
ईमानदारी से कर रहे हैं काम: बीजेपी विधायक ने कहा कि हम पहले भी पूरा ध्यान देते थे, अब भी जो काम आपने सौंपा है वह हम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि हमें जो निधि मिलती है उसमें से ही खर्च करना पड़ता है। हमारी निधि का पूरा पैसा हम आप लोगों के लिए खर्च कर देते हैं। इससे पहले रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी रिश्वत को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया था। वहीं, बीएसपी विधायक रामबाई सिंह ने भी रिश्वत पर ऐसी ही राय रखी थी।