उत्तर प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मण विधायकों के भोज की चर्चा सुर्खियों में है। 23 दिसंबर की शाम को कुशीनगर से भाजपा विधायक पीएन पाठक के सरकारी आवास पर ‘ब्राह्मण भोज’ का आयोजन किया गया था। इसमें ब्राह्मण समाज के भाजपा विधायक शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि करीब 50 ब्राह्मण विधायक और एमएलसी इस भोज में शामिल हुए। इसकी फोटो भी सामने आई थी और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जब इस पर चर्चा शुरू हुई, तब भाजपा नेतृत्व इसको लेकर एक्टिव हुआ और नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने चेतावनी तक दे डाली।

पंकज चौधरी ने दी थी चेतावनी

पंकज चौधरी ने पहले एक बयान जारी किया और कहा कि एक समाज के विधायकों की बैठक पार्टी के संविधान और मूल्यों के खिलाफ है। पंकज चौधरी ने यह भी कहा कि अगर आगे भी इस तरह की बैठक होती रही, तो उन्हें अनुशासनहीनता माना जाएगा। इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई कि यूपी में पहले भी सजातीय नेताओं की बैठक हुई लेकिन इस तरह का कोई बयान नहीं आया।

पीएन पाठक ने क्या कहा?

वहीं अब ‘ब्राह्मण भोज’ की मेजबानी करने वाले भाजपा विधायक पीएन पाठक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बड़ा बयान दिया है। पीएन पाठक ने कहा, “जय श्री राम जय सनातन जय भाजपा… सनातन परंपरा में ब्राह्मण को समाज का मार्गदर्शक, विचारक और संतुलनकर्ता माना गया है। जहां ब्राह्मण इकठ्ठा होता है, वहां ज्ञान, विवेक और चिंतन का मंथन होता है, जो हिंदू अस्मिता को सशक्त बनाता है। उसका धर्म समाज को जोड़ना है, विभाजन नहीं।”

ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद सख्त हुआ भाजपा नेतृत्व, जाति आधारित मीटिंग को लेकर क्यों दी चेतावनी?

इस मामले को लेकर भाजपा के एक नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि राज्य के विधायकों को दी गई यह चेतावनी इसलिए दी गई है ताकि पार्टी के भीतर जाति के आधार पर गुट न बनें। ऐसे गुट आगे चलकर 2027 के विधानसभा चुनाव के समय टिकट और मंत्री पदों के लिए दबाव बना सकते हैं और सौदेबाजी कर सकते हैं। नेता के मुताबिक, इस तरह के दबाव समूह पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ठाकुर विधायकों की भी हो चुकी है बैठक

इस साल अगस्त में लखनऊ में भाजपा के कुछ ठाकुर विधायकों की एक अनौपचारिक बैठक भी हुई थी। जब यह पूछा गया कि उस बैठक पर पार्टी ने कोई चेतावनी क्यों नहीं दी, तो नेता ने बताया कि उस समय पार्टी नेतृत्व संगठनात्मक चुनावों में व्यस्त था। पढ़ें अखिलेश यादव ने ब्राह्मण विधायकों की बैठक की ओर किया इशारा