Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर जब अपने क्षेत्र में सड़क पर निकले, तो वह जाम में फंस गए। इसके लिए उन्होंने ना केवल अधिकारियों की लापरवाही की खिंचाई की, बल्कि खुद ही ट्रैफिक व्यवस्था भी संभाली। उन्होंने वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर प्रशासनिक लापरवाही से नहीं निपटा गया तो वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरना देंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “मैं सुबह से धूप में खड़ा हूं और एक अधिकारी मेरे सामने से गुजरा, लेकिन रुका तक नहीं। यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने सड़क पर कई वाहन चालकों से बात की और उन्हें भरोसा दिया कि लोनी की सड़कें जल्द ही गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी।
लोग घंटों जाम में फंसे रहे- नंदकिशोर गुर्जर
नंदकिशोर गुर्जर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि स्थानीय पुलिस व्यवस्था में भ्रष्टाचार भर गया है। उन्होंने कहा, “लोग घंटों जाम में फंसे रहे। हमने पुलिस को फ़ोन किया, लेकिन वे देर से पहुंचीं।” गुर्जर ने कहा, “हमारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। विधायकों की तो बात ही छोड़िए, वे (पुलिस) सांसदों पर भी ध्यान नहीं देते। आम लोगों के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा, इसका अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है।” गाजियाबाद के एडिशनल सीपी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि आरोपों की जांच की जाएगी। इसी के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस
पैसा लेकर चौकियां दी जाती हैं- लोनी विधायक
इससे पहले लोनी विधायक ने दावा किया कि पैसा लेकर चौकियां दी जाती हैं। मैं विधायक हूं और बहुत ही तकलीफ के बाद में यह बात कह रहा हूं। जिन लोगों के पास में अनुभव है वो लोग लाइन में पड़े हुए हैं। लोनी के जितने भी चौकी इंचार्ज हैं, उनकी जांच करा लो कि वो अभी आए ट्रेनिंग से और उनको चौकियां दे दीं। उनका एकमात्र उद्देश्य है कि पैसा कमाएंगे। अगर मिलने चलें जाएं विधायक तो छोड़िए सांसद से सीधे मुंह बात नहीं करेंगे। सारे दिन तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिग होती है। अधिकारी फील्ड में जाते थे और सीएम योगी के साफ निर्देश हैं कि सारे अधिकारी फील्ड में जाएं। दो घंटे जनता से मिलेंगे। कोई भी अधिकारी नहीं है।”