भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने नवरात्रि से पहले ही मीट-मुर्गे की दुकानों और मांसाहारी होटलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नंद किशोर गुर्जर ने बीते मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके के उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी मीट-मुर्गे और मांसाहारी होटलों को तुरंत बंद कराने का कहा है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर कोई भी दुकान खुली पाई जाएगी तो उसके खिलाफ और संबंधित इलाके के अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इलाके में निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर मीट-मुर्गे और मांसाहारी होटल के खुले होने की सूचना मिली। ये वर्तमान समय में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। विधायक ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर चारो तरफ मंदिरों-घरों समेत कई जगहों पर पूजा-पाठ, जागरण और रामलीला समेत तमाम धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। ऐसे में लोनी इलाके में मीट- मांस की दुकान खुलना सही नहीं है।

मंदिर आने जाने के दौरान मांस की दुकाने होना सही नहीं

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इसको लेकर वीडियो भी जारी किया। उन्होंने बताया कि धार्मिक अनुष्ठानों और मंदिर आने जाने के दौरान रास्ते में मांस की दुकानों के खुले रहने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इसके साथ ही धार्मिक सौहार्द की दृष्टि से भी गलत है। इस वीडियो में विधायक ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी जारी की। जिसमें उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान वह खुद दुकानों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अगर कोई दुकान खुली मिलती है तो उस दुकान के खिलाफ और उसके संरक्षण देने वाले अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

जेवर एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान की डेट फाइनल, जानिए कब से कर सकेंगे टिकट बुकिंग

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में पुलिस और प्रशासन को हर समय सतर्क रहने का निर्देश दिया है। आगामी त्योहारों को देखते हुए कहीं कोई बड़ी घटना न हो ऐसी व्यवस्था बनाएं रखना है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि से लेकर दशहरा, दीपावली और छठ समेत प्रदेश भर में पूरा महीना त्योहारों का ही रहने वाला है। इसको लेकर सीएम योगी ने बीते मंगलवार को वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए राज्य के सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ बातचीत की।