Mahakumbh Stampede 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर है। लेकिन इस बीच बीजेपी के अंदर से भी महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठे हैं। गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मामले में सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को निशाने पर ले लिया है।

एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि महाकुंभ में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हत्या हुई है और दोषी अधिकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं कई बार उनके बयान सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल होते हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी का ध्यान केवल लूट मचाने में, गाय कटवाने में और गरीबों की हत्या करने में लगा है। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

Mahakumbh 2025: धीरेंद्र शास्त्री के ‘मोक्ष’ वाले बयान पर भड़के शंकराचार्य – बोले, तैयार हों तो उन्हें भी धक्का देकर दिला दें

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी को महाकुंभ हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चीफ सेक्रेटरी पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

इस सवाल के जवाब में कि क्या यूपी पुलिस के अधिकारी महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों की संख्या को छुपा रहे हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रयागराज से जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं और वहां जैसे हालात हैं, उससे ऐसा क्या नहीं लगता कि संख्या कितनी ज्यादा होगी। उन्होंने सवाल उठाया कि अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं को क्यों रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी अधिकारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज देना चाहिए।

‘असली गिद्ध यही लोग हैं’, महाकुंभ में लापता हुए लोग तो नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- कहां छिपे हैं?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी महाकुंभ में हुई मौतों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है।

हर दिन कट रही 50 हजार गाय: विधायक

कुछ दिन पहले नंदकिशोर गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके जिले में पार्टी के महामंत्री की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है और ऐसे में वह जिले में ईंट से ईंट बजा देंगे। तब उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी की सरकार में हर दिन 50 हजार गाय कट रही हैं। उन्होंने कहा था कि यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचनी चाहिए। बीजेपी विधायक ने अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि चारों तरफ लूट मची हुई है।

महाकुंभ जाने वाली फ्लाइट आखिर क्यों हुईं 50 फीसदी सस्ती? क्लिक कर जानिए पूरी खबर।