Bihar News: बिहार के मधुबनी की बिस्फी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोग घर क अंदर ही रहें और हिंदुओं को बिना किसी बाधा से उनका त्योहार मनाने दें। बीजेपी विधायक के इस बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से लेकर कांग्रेस तक ने सरकार विधायक से एक्शन की मांग की है।

दरअसल, होली का त्योहार शुक्रवार को है और इसी दौरान रमजान का महीना भी है। विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुमा (शुक्रवार) होते हैं। उनमें से एक जुमे पर होली का पर्व पड़ रहा है। इसलिए उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना ​​चाहिए। अगर उन्हें इससे कोई दिक्कत हो तो उन्हें घरों में ही रहना चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।

आज की बड़ी खबरें

विधायक ने लगाया दोहरे मापदंड का आरोप

इस दौरान जब पत्रकारों ने बीजेपी विधायकों से कहा कि रमजान के महीने में मुस्लिम रोजा रखते हैं और शुक्रवार को विशेष नमाज पढ़ते हैं तो विधायक ने कहा कि उनके हमेशा दोहरे मापदंड रहे हैं। वे अबीर-गुलाल बेचने वाले स्टॉल लगाकर, पैसे कमाकर खुश हैं, लेकिन अगर उनके कपड़ों पर कुछ दाग लग जाते हैं, तो उन्हें दोज़ख यानी नरक का डर सताने लगता है।

‘महिलाओं को पहले पढ़ाया ही नहीं जाता था, अब…’, विधानसभा में नीतीश कुमार को आया गुस्सा, जमकर हुआ हंगामा

तेजस्वी यादव ने बोला बड़ा हमला

बीजेपी विधायक के इस बयान पर काफी बवाल मचा। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस पर कहा कि यह आपके ‘बाप का राज’ नहीं है। सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि विधायक बचौल को याद रखना चाहिए कि यह बिहार है, जहां RSS-BJP और संघ परिवार के मंसूबे हर बार नाकाम हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि वे हमारे मुस्लिम भाइयों में आतंक फैला सकते हैं। लेकिन हमारा देश ऐसा है जहां हर एक मुसलमान की रक्षा कम से कम पांच से छह हिंदू करेंगे।

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कर दिया साफ

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं यह भी चाहूंगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बचौल को बुलाएं और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथों लें। हालांकि सदन के नेता से यह उम्मीद करना बहुत ज्यादा है जो अब खुद होशो-हवास में नहीं रहते। हालांकि, राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) नेता जमा खान ने कहा कि ‘कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। प्रशासन को त्योहार के दौरान सौहार्द्र सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

नीतीश सरकार में मंत्री ने दिया बयान

इस विवाद बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का पर्व होता है। सभी लोगों को मिलजुलकर रहना चाहिए। जहां तक नमाज की बात है तो जुम्मे के दिन लोग मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं। उस दिन जो कपड़े पहनकर जाते हैं, अगर किसी प्रकार का दाग लग जाता है तो वह नमाज नहीं पढ़ते हैं, इसलिए लोगों को कहा जाता है कि नमाजियों के ऊपर रंग गुलाल नहीं फेंके।

नीतीश सरकार ने कहा कि अगर गलती से किसी के ऊपर लग गया तो कोई बात नहीं है क्योंकि बिहार में सभी लोग भाईचारे के साथ रहते हैं और सभी त्योहार भाईचारे के साथ ही मनाए जाते हैं। बिहार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।