इंटरनेट पर फर्जी खबरों और उनके दुष्परिणाम के बढ़ते चलन का एक ताजा मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि इस मामले में एक आठवीं पास युवक ने एक वीडियो में कांट-छांट कर भाजपा विधायक को बलात्कार का आरोपी बना दिया और इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल भी कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि उसका उद्देश्य भाजपा के खिलाफ जनमत तैयार करना था, इसलिए उसने यह हथकंडा अपनाया। मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है। एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बीती 9 मई को बाराबंकी के दरियाबाद के विधायक सतीश शर्मा के खिलाफ यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया था। इस वीडियो में भाजपा विधायक को बलात्कार का आरोपी दिखाया गया था।
इस वीडियो की हेडिंग थी कि “बलात्कारी पार्टी के एक और विधायक की शर्मसार हरकत” गौरतलब है कि कुछ न्यूज पोर्टल्स ने भी इस वीडियो को बिना जांचे-परखे, इसके आधार पर न्यूज चला दी। इसके बाद विधायक की ओर से कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि यह वीडियो बिहार के किशनगंज के थाना कोच्छा के रोहनिया निवासी युवक मोहम्मद जीशान की ओर से वायरल किया गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने टीवी पर एक समाचार देखा था, जिसमें एक महिला एक वकील सतीश शर्मा के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगा रही थी।
इसके बाद आरोपी युवक मोहम्मद जीशान ने उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों के नाम देखे, जिनका नाम सतीश शर्मा हो। बाराबंकी के दरियाबाद के विधायक का नाम मैच कर गया तो उसने वीडियो में भाजपा विधायक की तस्वीर लगाकर और उसे कांट-छांट कर ऐसा बना दिया, जिससे लगे कि मामला भाजपा विधायक से ही जुड़ा हुआ है। एनबीटी की खबर के अनुसार, एसपी ने बताया कि आरोपी युवक की उम्र महज 19-20 साल है और वह सिर्फ आठवीं तक पढ़ा है, लेकिन साइबर मामले में उसकी जानकारी हैरान करने वाली है। उल्लेखनीय है कि आरोपी युवक का एक यूट्यूब चैनल भी है और साथ ही वह ब्लॉग भी लिखता है। अपने वीडियो और ब्लॉग में आरोपी युवक भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करता था। आरोपी की मंशा थी कि वह यूट्यूब पर फेमस हो जाए। वहीं एसपी ने इस मामले की जांच करने वाली टीम को पुरस्कार देने का ऐलान किया है।