उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार ने त्राहिमाम मचा रखा है। फिरोजाबाद के बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने दावा किया है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान 40 से ज्यादा बच्चों की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है। लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने ही भाजपा विधायक के इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि यह गलत जानकारी है और ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में फिरोजबाद से भाजपा विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जिले में 22 अगस्त से लेकर अबतक 40 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। आज सुबह ही छह बच्चों की मौत हुई है। इनमे से सभी बच्चे 4 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की आयु के थे। हालांकि उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपने ही विधायक के दावों को खारिज कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह गलत खबर है और ऐसी कोई भी रिपोर्ट सरकार के सामने नहीं आई है।

इससे पहले भाजपा विधायक मनीष असीजा ने डेंगू को रोकने में अक्षम स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी जारी किया था। वीडियो में भाजपा विधायक ने कहा था कि जिन भी इलाकों के बच्चे डेंगू ग्रस्त हुए हैं वहां कोई साफ़ सफाई नहीं है और उस इलाके में जलभराव की समस्या भी है। जिससे आसानी से मच्छर पैदा हो सकते हैं।

इसके अलावा वीडियो में भाजपा विधायक यह भी कहते हुए नजर आ रहे थे कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने फिरोजाबाद नगर निगम को साफ़ सफाई के लिए 50 वाहन उपलब्ध कराए थे। लेकिन वे वाहन ऐसे ही पड़े रहे और पहली बार बीते शनिवार को इस्तेमाल किए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में फैली इस महामारी के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को दोषी ठहराया जाना चाहिए।

डेंगू की वजह से बेकाबू होते का हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे। योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज भी गए और वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात भी किया। बीते कुछ दिनों से फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में वायरल बुखार ने भी कहर मचाया हुआ है। वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से कोरोना के लिए बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में भी मरीजों को शिफ्ट करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस वायरल बुखार के बारे में अध्ययन कर उसके सटीक कारणों का पता लगाने में भी जुटा हुआ है।