उत्तर प्रदेश के बरेली में एक होमगार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप मंत्री के भतीजे पर लग रहा है। शहर के प्रेमनगर थाने में तैनात होमगार्ड ओमेंद्र ने मंत्री के भतीजे अमित कुमार पर दो साथियों के साथ मिलकर सड़क पर गिरा-गिराकर पीटने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है।

होमगार्ड ओमेंद्र ने पुलिस को बताया कि यूपी सरकार के मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना का गांधीनगर निवासी भतीजा अमित कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ डेलापीर मंडी गेट पर रात करीब 01:15 बजे कार में बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान वो भी डेलापीर स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे। कार में बैठे युवकों ने होमगार्ड को अपशब्द कहते हुए बुलाया।

पीड़ित होमगार्ड के अनुसार, ‘ गाड़ी से एक उतरा उसने मेरे ऊपर हाथ छोड़ दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो गाड़ी से दूसरा उतर आया। आधे घंटे तक लात-घूसों से मेरी पिटाई की। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने मुझे नहीं बचाया। केवल एक शख्स ने मुझे बचाया, जिसका मैं नाम नहीं जानता। वह मंडी में आढ़ती है, लेकिन उसके बचाने के बावजूद वो लोग नहीं मान रहे थे। मुझे गहरे गड्ढे में डाले दे रहे थे, मुझे गाड़ी में भी डालने की कोशिश की, लेकिन फिर जैसे-तैसे मैं वहां से भाग गया’।

होमगार्ड की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने मंत्री के भतीजे अमित कुमार, सुभाष नगर थाना क्षेत्र की विवेक विहार कॉलोनी निवासी अंकित अग्निहोत्री और एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत मारपीट और जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी मंत्री के भतीजे पर बिजली कर्मी को पीटने का आरोप लगा था। जिसके चलते बिजली कर्मियों ने शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी। इसको लेकर बरेली से लखनऊ तक मामला पहुंचा था।

यूपी सरकार के स्वतंत्र प्रभार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण सक्सेना की छवि काफी बेदाग है। शहर सीट से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद सरकार में मंत्री बनाया गया है, लेकिन उनके भतीजे पर होमगार्ड से मारपीट का आरोप लगा है।