Telangana By poll: तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर इसी साल 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। इसकी मतगणना 6 नवंबर को होगी। वहीं इस उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तरफ से घोषणापत्र जारी किया। भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि केंद्र सरकार की तरफ से 1,000 करोड़ रुपये के फंड से 500 दिनों में विधानसभा को विकसित किया जाएगा।
हालांकि इस उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), कांग्रेस या किसी अन्य दलों ने कोई घोषणापत्र जारी किया है लेकिन भाजपा की तरफ से आठ पेज का घोषणा पत्र जारी किया गया है। इस आठ पेज में 28-सूत्रीय मास्टर प्लान शामिल है, जिसमें मुनूगोड़े विधानसभा के सर्वांगीण विकास को लेकर दावा किया गया है।
घोषणा पत्र की अहम बातें:
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुनूगोड़े से जुड़ने वाले राजमार्गों के तीन हिस्सों को विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा
- केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के तहत 100 करोड़ रुपये से एक टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जाएगा
- विधानसभा में 100 करोड़ रुपये की लागत से 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण, जिसका मैनेजमेंट राष्ट्रीय पोषण संस्थान, हैदराबाद द्वारा होगा
- छोटूप्पल में 25 करोड़ रुपये से एक आईटीआई, मैरिगुडा में एक नवोदय स्कूल
- छोटूप्पल के सभी क्षेत्रों में मुसी नदी से पानी की आपूर्ति के लिए 100 करोड़ रुपये की परियोजना
- किसानों को प्रति सीजन 10 हजार रुपये देने का वादा। यह उन किसानों को मिलेगा जो KCR सरकार की योजनाओं से वंचित हैं(जो किसान उन शहरों में रहते हैं, जो तेलंगाना सरकार की योजना के अंतर्गत नहीं आते)
- मुनूगोड़े विधानसभा क्षेत्र के सभी किसानों को पीएम फसल योजना का वादा
- राचाकोंडा क्षेत्र, जहां एक सुंदर किला है, उसे केंद्र द्वारा राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
- मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय से विशेष विकास निधि दिलाना
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से चंदूर और छोटुप्पल में आईटी केंद्र का निर्माण
इस मेनिफेस्टो को जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ विवेक वेंकट स्वामी ने कहा कि जो लोग छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, ऐसे बेरोजगार लोगों को ऋण देने की सुविधा के अलावा, केंद्र सरकार नियमित रूप से विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार अभियान चलाएगा। वहीं भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने भाजपा के घोषणा पत्र को गेम चेंजर बताया है।