भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से रिहाई के बाद बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने एक बयान दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि यदि हमारे सैनिक को नहीं छोड़ा गया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जिसके बाद पाकिस्तान अभिनंदन की रिहाई के लिए राजी हुआ। इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रणनीति ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है और अब पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है।
दरअसल, शुक्रवार को येदियुरप्पा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु और उसके आसपास की सात लोकसभा सीटों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अभिनंदन को इसलिए रिहा किया क्योंकि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उसे चेतावनी दी थी कि यदि वो ऐसा नहीं करेगा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद पाकिस्तान रिहा करने के लिए तैयार हो गया। बता दें कि 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने उस वक्त हिरासत में ले लिया था, जब वो भारतीय वायुसीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ रहे थे। इस दौरान अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तान सीमा में जा गिरा था, जिसके बाद उन्हें झूठ बोलकर पाकिस्तानियों ने पकड़ लिया था।
येदियुरप्पा ने की अभिनंदन की तारीफ- बीजेपी नेता ने विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी की तारीफ होनी चाहिए। पैराशूट के पाकिस्तान में उतरने के बाद, उन्होंने दस्तावेजों को निगल लिया ताकि वो दुश्मनों के हाथ न लगे।
पीएम मोदी ने किया पाकिस्तान को बेनकाब- येदियुरप्पा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीति ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है और अब वह पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है। यहां तक कि चीन भी पाकिस्तान का समर्थन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह 40 वर्षों में पहली बार है जब भारतीय सेनाओं ने सीमा पार कर पाकिस्तान में कार्रवाई की है।