पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस तैयारियों में जुटी हैं। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने में भी नहीं चूक रहीं। नेताओं के बीच भी जुबानी जंग लगातार जारी है। ऐसा ही नजारा एक टीवी डिबेट के दौरान भी देखने को मिला। दरअसल, बंगाल में जब तृणमूल नेताओं पर बैठी सीबीआई जांच का मुद्दा उठा, तो भाजपा और टीएमसी नेताओं ने एक-दूसरे को घेरना शुरू कर दिया।

एक दिन पहले ही सीबीआई ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के नेता के ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई की तरफ से यह कार्रवाई कथित गोवंश की तस्करी से जुड़े मामले में की गई। टीएमसी यूथ के महासचिव विनय मिश्र के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया। गुरुवार को जब इस मुद्दे पर आजतक के डिबेट शो दंगल में बहस हुई तो भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने टीएमसी नेता विवेक गुप्ता की क्लास लगा दी।

दरअसल, विवेक गुप्ता ने शो में कहा था कि सीबीआई एक केंद्रीय एजेंसी है, हम उसका सम्मान करते हैं। पर कभी-कभी यह संदेह जरूर होता है कि यह राजनीतिक चाभी भरने से काम कर रही है। इस बीच जब एंकर ने पूछा कि बंगाल में यह बाहरी बनाम राज्य का मुद्दा क्यों बनता जा रहा है, तो टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि अगर बंगाली अस्मिता को ठेस पहुंचाने कोई आता है, तो उसे बाहरी ही कहा जाएगा।

इस पर भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ऐसी बात कर रहे हैं, जैसे बंगाल में भाजपा में काम करने वाले लोग बाहरी हो गए हैं और तृणमूल में काम करने वाले बंगाल के हो गए। इनका डेफिनेशन तो ये ही है। ये सब मानसिकता की वजह से ही आपकी जमीन खिसक रही है। वहां के लोकल लोग काम कर रहे हैं। आपकी पार्टी क्षेत्रीय है, इसलिए आप लोगों को बाहर से बुलाते हैं। कभी शत्रुघ्न सिन्हा को, राहुल गांधी, कभी शरद पवार कभी किसी को। हम नेशनल पार्टी हैं, इसलिए हम अपने नेता को भेजते हैं। दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक नहीं चलाते हैं।

जफर इस्लाम यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “आपके जाने के दिन हैं। जाते-जाते इतना सोच लीजिए कि क्रिमिनल्स को जो प्रोटेक्शन दे रहे हैं खत्म करें, तुष्टीकरण की राजनीति खत्म करें।” इस पर जब एंकर ने पूछा कि टीएमसी से जब कोई दागदार भाजपा में आए तो वह साफ हो जाएगा। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सबको पवित्र होना पड़ेगा और वह सिर्फ एजेंसी ही कर सकेगी। एजेंसी का इन्वेस्टिगेशन स्वतंत्र है।