बीजेपी नेता राम माधव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल पुरस्कार दिए जाने की बात पर करारा तंज कसा है। माधव ने कहा, ‘क्या इससे पाक की हालत में सुधार होगा। पाकिस्तान अगर नोबेल पुरस्कार की मांग कर रहा है तो वे लें लेकिन असली शैतान का वो क्या करेंगे जो उनके अपने घर (पाकिस्तान) में बसे हुए हैं।’

पुलवामा हमले और वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बीच दोनों देशों में में हालात काफी तनावपूर्ण हैं। लेकिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के बाद से पाकिस्तान में #NobelPeacePrizeForImranKhan काफी ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं इमरान खान को पुरस्कार दिए जाने के लिए एक प्रस्ताव पाकिस्तान की नेशनल असेंबली सचिवालय में भी प्रस्तुत किया गया है।

 

 

जिनेवा पैक्ट के तहत हुई अभिनंदन की रिहाईः भारत ने अभिनंदन की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा विंग कमांडर को रिहा किया जाना सद्भावना नहीं जिनेवा पैक्ट के अंतर्गत तय की गई संधि थी।’ बता दें भारतीय वायु सेना की तरफ से 27 फरवरी को की गई एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना के विमान एफ-17 से मुकाबले के दौरान अभिनंदन पाकिस्तान में चले गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना उन्हें अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई थी। बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। उसी के आतंकी ठिकाने को मिटाने के लिए भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।