मध्यप्रदेश भाजपा के एक नेता ने विदेश यात्रा पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पता बताने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपया का इनाम देने की घोषणा की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसौदिया ने गुरुवार (23 जून) को ‘राहुल का पता बताओं-एक लाख रुपया पाओ’ शीर्षक से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इसमें सिसौदिया ने घोषणा की है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर जहां गए हैं, वहां का पता बताने वाले को वह अपनी जेब से एक लाख रुपया देंगे।

भाजपा नेता ने कहा, ‘कुछ माह पूर्व भी राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे, तब कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि वह चिंतन करने गS हैं, वहां ऊर्जा प्राप्त कर वापस आएंगे। लेकिन बाद में मालूम चला कि राहुल थाईलैंड, मलेशिया, बैंकॉक, सिंगापुर गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘अब कांग्रेस के लोग मानते हैं कि उनकी ऊर्जा कम हो रही है और वे फिर से चार्ज होने गये हैं। वे कहां गए। किससे मिलने गए हैं। कैसे चार्ज होते हैं। और कितने दिन चार्ज रहेंगे। देश यह जानना चाहता है।’ सिसौदिया ने कहा, ‘मैंने घोषणा करता हूं कि कांग्रेसजन या देश का कोई भी नागरिक राहुल गांधी का पता बतायेगा तो उसे मैं व्यक्तिगत रूप से एक लाख रुपए दूंगा। यह मैं घोषणा करता हूं।’

इस बीच, सिसौदिया के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने एक बयान में कहा, ‘भाजपा नेता राहुल फोबिया से ग्रसित हैं।’ सक्सेना ने कहा, ‘सिसौदिया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं फिर भी इतना नहीं जानते हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है, जिसे उनकी पूरी खबर होती है। यदि राहुल गांधी की विदेश यात्रा के बारे में जानने की सिसौदिया को इतनी ही उत्कंठा है तो दिल्ली में बैठे अपने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक लाख रुपया देकर उनसे राहुल गांधी का पता पूछ लें।’