Kaushal Kishore Video: पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि पंडित नेहरू नशा करते थे। राजस्थान के भरतपुर में आयोजित नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू नशा करते थे। उन्होंने महात्मा गांधी के एक बेटे को लेकर भी ऐसा ही दावा किया है।
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) पर विवादित बयान
भरतपुर में नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने कहा, “जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था। अगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से नशे की दुनिया ने पूरी तरह से हमारे देश पर कब्जा कर लिया है। हमारी सभी से अपील है कि नशे से होने वाले नुकसान और इससे होने वाली मौतों का डर लोगों में पैदा करें, इससे जैसे जहर की दुकानें नहीं हैं वैसे ही नशे का दुकाने भी बंद हो जाएंगीं।
राष्ट्रीय हिंंदू स्वाभिमान मंच के बैनर तले नशामुक्त समाज अभियान के तहत एक कार्यक्रम में शामिल होने के मौके पर मंत्री कौशल किशोर ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नशे ने समाज को गिरफ्त में ले लिया है। लोग इससे लड़ेंगे तो जैसे जहर की दुकान नहींं है, वैसे ही नशे की चीजों की दुकानें भी बंद हो जाएंगी।
Kaushal Kishore ने बेटे के गम में छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान
नशा मुक्ति पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी हाल में देश को नशे की लत से निजात दिलानी होगी। इसके लिए उन्होंने तमाम लोगों से आगे आने की अपील की। कौशल किशोर ने अपने बेटे के निधन के बाद देश में नशे के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान किया था।
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मैं खुद सांसद हुआ मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नहीं बचा पाया लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे। नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो। नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो इसलिए मैं ‘नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं।”