मध्य प्रदेश में एक निलंबित बीजेपी नेता के होटल को प्रशासन के आदेश पर गिरा दिया गया। वहीं जब होटल ढहाया जा रहा था तो वहां मौजूद भीड़ जय श्री राम के नारे लगा रही थी। निलंबित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता (Mishri Chand Gupta) जगदीश यादव हत्याकांड (Jagdish Yadav murder case) में आरोपी हैं और उनके होटल पर मंगलवार शाम सागर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। होटल को गिराने के लिए 60 डायनामाइट्स का इस्तेमाल किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होटल को ध्वस्त किया गया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंदौर के एक विशेष दल द्वारा सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य (Sagar district collector Deepak Arya) और उप महानिरीक्षक (DIG) तरुण नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होटल को ध्वस्त किया गया। इसे ध्वस्त करने के लिए 60 डायनामाइट्स का इस्तेमाल किया गया। होटल जयराम पैलेस मध्य प्रदेश के सागर में मकरोनिया चौराहे के पास स्थित है।
जिला कलेक्टर दीपक आर्य (district collector Deepak Arya) ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि किसी प्रकार की कोई अन्य हानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे के चारों ओर बैरिकेड्स (barricades) लगाकर यातायात को रोक दिया गया था। होटल के आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया था किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। केवल इमारत को गिराया गया था।”
पूर्व बीजेपी नेता पर हत्या का है आरोप
निलंबित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता पर 22 दिसंबर को अपनी एसयूवी चलाकर कोरेगांव निवासी जगदीश यादव (Koregaon resident Jagdish Yadav) की हत्या करने का आरोप है। मकरोनिया चौराहे के पास एक डेयरी फार्म में काम करने वाले जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद किरण यादव के भतीजे थे नगर निकाय में मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी मीना को किरण यादव ने 83 मतों से हराया था। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जबकि पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिश्री चंद गुप्ता अभी भी फरार है।
यूपी में कैबिनेट मंत्री के घर पर चला था बुलडोजर
बता दें कि इसके पहले यूपी में कैबिनेट मंत्री के घर पर बुलडोजर चला था। यह कार्रवाई प्रयागराज से विधायक और योगी कैबिनिट में मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी के घर पर हुई थी। उनके बहादुरगढ़ के घर के बाहर अवैध निर्माण था, जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। उन्होंने अपने घर के बाहर नाली पर रैंप बनावाया हुआ था।