UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी ने कांग्रेस दफ्तर तक अपनी पहुंच दिखाई है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कह रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की यही प्रतिक्रिया होगी जो हमने आपको बताई। लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी के झंडे मिले हैं वो भी एक, दो, तीन, चार नहीं बल्कि अनगिनत झंडे कुर्सी मेज से लेकर करके हर जगह बीजेपी के झंडे ही पूरे कार्यालय में दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय का है जो मॉल एवेन्यू में है। जहां कांग्रेस कार्यालय के ऊपर जहां पार्टी का झंडा फहरा रहा है वहीं पार्टी के भीतर भारतीय जनता पार्टी के झंडे दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार्यालय के कम्प्यूटर भी बीजेपी के झंडों से ढंक दिए गए हैं। कांग्रेस के एक पूर्व नेता जीशान हैदर ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता इन झंडों को निहार रहे हैं।
कांग्रेस ने बताया साजिश
प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में सत्तारूढ़ बीजेपी का झंडा पाए जाने के बाद से मामला गरम हो गया है। कांग्रेस ने इसे साजिश बताते हुए जांच कराए जाने की बात कही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की हालत वैसे ही न के बराबर है और ऐसे में अब ये प्रकरण प्रदेश में पार्टी की लचरता पर सवाल खड़े कर रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा से एक मात्र रायबरेली की सीट और विधानसभा में महज दो सीट के साथ खड़ी है। वहीं विधान परिषद तथा राज्यसभा में संख्या शून्य है।
घटना की जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
हिन्दुस्तान हिन्दी की वेबसाइट के मुताबिक इस घटना पर कोई भी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और प्रिंट मीडिया संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि ये किसी शरारती तत्व की हरकत लगती है। इसकी जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये कमरा काफी दिनों से बंद था आज जब सफाई के लिए खोला गया तो इसमें भाजपा के झंडे मिले।