लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेराई वर्ष 2014-15 के लिए घोषित राज्य परामर्शी गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं किये जाने पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि इसके विरोध में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आज यहां जारी बयान में कहा, ‘‘कृषि लागत में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है और गन्ने की उत्पादन लागत ही 290 से 300 रुपये प्रति क्विंटल आ रही है।’’
उन्होंने कहा कि किसानों को उनके गन्ने के लिए कम से कम 350 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान होना चाहिए और याद दिलाया कि सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों के उपज की कीमत लागत के आधार पर तय किये जाने का वादा किया था।
वाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने आज घोषित मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी न करके गन्ना किसानों के साथ घोर अन्याय किया है और भाजपा इसका हर स्तर पर विरोध करेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने चालू पेराई सत्र के लिए आज अगैती प्रजाति के लिए 290, सामान्य प्रजाति के लिए 280 और रद्दी गन्ने के लिए प्रति क्विंटल 275 रुपये मूल्य की घोषणा की है, जो पिछले पेराई सत्र के ही बराबर है।