पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के नेताओं ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से ‘अपने मुस्लिम कार्यकर्ताओं पर अत्याचार’ की शिकायत की है जिसके बाद आयोग जांच के लिए तीन सदस्यीय दल को राज्य के वीरभूम जिले में भेज रहा है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैयूरुल हसन रिजवी ने आज ‘भाषा’ को बताया, ‘‘कल देर शाम पश्चिम बंगाल से संबंध रखने वाले भाजपा नेताओं का दल कुछ पीड़ितों के साथ हमसे मिला। उनकी शिकायत है कि वहां भाजपा के मुस्लिम कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहा है और पंचायत चुनाव में खड़े होने से रोका गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हम आज तीन सदस्यीय दल भेज रहे हैं। यह दल आज शाम तक बंगाल पहुंच जाएगा। यह दल वीरभूम जाएगा जहां एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या होने की शिकायत की गई है।
इस दल की जांच रिपोर्ट आने के बाद हम इसे गृह मंत्रालय को भेजेंगे।’’ आयोग से मुलाकात करने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, पार्टी नेता मुकुल रॉय, शौमिक भट्टाचार्य, प्रिया चौधरी शामिल थे।