भाजपा ने अपने राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के दो कार्यक्रम सोमवार को रद्द कर दिए। इनमें से एक कार्यक्रम रविवार को मुंबई में होना था और दूसरा चेन्नई में आरएसएस का था। भाजपा की यह कार्रवाई स्वामी के हालिया विवादित और बड़बोले बयानों के बाद हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को एक इंटरव्यू में आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर हमला करने पर स्वामी का नाम लिया बिना उन्हें झिड़का था। भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि पीएम के बयान के बाद स्वामी के हमले बंद हो जाएंगे।
PM मोदी ने की रघुराम राजन की तारीफ, बोले- वे देशभक्त हैं और जहां भी रहेंगे भारत के लिए काम करेंगे
पार्टी सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि रघुराम राजन, बिना वजह बोलने वाले लोग और यूपी में पार्टी के चुनाव प्रचार को लेकर चल रही बहस प्रधानमंत्री के बयान के बाद खत्म हो गई। हालांकि अभी यह देखना होगा कि स्वामी की चुप्पी कब तक रहती है। क्योंकि उन्होंने कहा था कि उनका पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम से सीधा संपर्क है। इसके बाद माना गया था कि स्वामी के बयानों को पार्टी नेतृत्व का समर्थन है।
आखिरकार PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, राजन पर स्वामी के हमले को बताया पब्लिसिटी स्टंट
स्वामी के बयानों पर भाजपा के प्रवक्ताओं के लिए भी जवाब देना भारी पड़ रहा था। स्वामी टि्वटर पर धुंआधार तरीके से हमले बोले जा रहे थे। इसमें आला अधिकारी और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल थे। उन्होंने वित्त मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारियों पर अमेरिका समर्थक होने का आरोप लगाया था।
अरविंद की बुराई करने पर ऐसे उड़ा स्वामी का मजाक, लोग बोले- ऐसा कोई है जिसे स्वामी पसंद करते हों ?