Jatin Anand
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने अब अपने संगठन में भी बदलाव करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में बीजेपी संगठन महामंत्री सिद्धार्थन (Delhi BJP general secretary organisation Siddharthan) को अब हिमाचल प्रदेश की कमान सौंप दी गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन राणा (Pawan Rana) को दिल्ली भेजा गया है। लोकसभा चुनाव के लिहाज यह बीजेपी का बड़ा कदम माना जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की है।
संगठन महामंत्री का पद बीजेपी में होता है महत्वपूर्ण
बता दें कि बीजेपी में संगठन महामंत्री का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और आमतौर पर इस पद पर हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के व्यक्ति को बैठाया जाता है। बीजेपी के संगठन महामंत्री का रोल भी काफी अहम होता है, क्योंकि महामंत्री संघ और पार्टी के बीच की अहम कड़ी होता है।
पवन राणा की जगह लेंगे सिद्धार्थन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अब तक संगठन महामंत्री का पद संभालने वाले पवन राणा सिद्धार्थन की जगह ऐसे समय में लेंगे, जब भाजपा की दिल्ली इकाई को वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) के रूप में नया अध्यक्ष मिला है। पिछले साल के एमसीडी चुनावों में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन और उसके तत्कालीन अध्यक्ष आदेश गुप्ता के इस्तीफे के बाद यह बदलाव किया गया था।
अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पार्टी की राज्य इकाई आने वाले दिनों में लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक और बदलाव देखने के लिए तैयार है। पार्टी सूत्रों के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद दिल्ली इकाई के भीतर कई संगठनात्मक परिवर्तन हो सकते हैं।
हो सकते हैं और बड़े बदलाव
सिद्धार्थन को 2015 में आम आदमी पार्टी (AAP) के सत्ता में आने के तुरंत बाद दिल्ली संगठन महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 2017 एमसीडी चुनाव, 2019 लोकसभा चुनाव, 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव और 2022 एमसीडी चुनावों के लिए पार्टी के मामलों की देखरेख की।
