बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया है। प्रधान के साथ केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य पदों पर पार्टी ने नेताओं को जिम्मेदारी दी है।
बिहार में बहुत जल्द विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस बीच, एनडीए और महागठबंधन में शामिल दल सीटों के बंटवारे के काम में जुट गए हैं हालांकि दोनों ही गठबंधनों के लिए सीटों का बंटवारा करवाना इतना आसान नहीं है क्योंकि सभी राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी और भागीदारी की मांग कर रहे हैं।
एनडीए ने साफ किया है कि उसकी ओर से गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार ही हैं जबकि महागठबंधन इस मामले में बुरी तरह फंसा हुआ है।
एसआईआर की साजिश लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा: कांग्रेस कार्य समिति
बीजेपी ने बिहार ही नहीं बल्कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया है वहीं, बिप्लब कुमार देब को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।