महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है। यह झड़प महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के सामने हुई। दरअसल मुंबई के बोरीवली में एक ब्रिज का उद्घाटन करने आदित्य ठाकरे पहुंचे थे। इस ब्रिज का श्रेय लेने को लेकर भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ता आदित्य ठाकरे के सामने ही भिड़ पड़े।
बता दें कि जहां ब्रिज का उद्घाटन करने आदित्य ठाकरे पहुंचे थे तो वहीं इसी इलाके में भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी को धन्यवाद देने वाला बैनर भी लगाया गया था। ऐसे में दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। गौरतलब है कि बीजेपी और शिवसेना दोनों की तरफ से इलाके में बैनर और झंडे लगाए थे।
भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं की झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भीड़ में धक्का मुक्की दिखाई दे रही है। बता दें कि वीडियो में पुलिस की भी मौजूदगी है। झड़प को लेकर भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि कोई विवाद नहीं है, अगर दो दल हैं, तो क्रेडिट भी होगा। यह पुल बोरीवली के नागरिकों के पैसे से बनाया गया है।
वहीं शिवसेना का कहना है कि निगम ने प्रोटोकॉल के तहत यहां के स्थानीय विधायकों और स्थानीय सांसदों को बुलाया। हालांकि, शिवसेना नेता विनोद घोषालकर ने भाजपा की प्रतिक्रिया का विरोध किया। इस मौके पर दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने से इलाके में कुछ देर तक तनाव बना रहा।
वहीं शांति कायम करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि इस घटनाक्रम के दौरान आदित्य ठाकरे मौजूद रहे। उन्हें भी भीड़ में इंतजार करना पड़ा।
बता दें कि भाजपा और शिवसेना जो कभी गठबंधन का हिस्सा हुआ करती थीं, लेकिन अब आए दिन एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते पाई जाती है। गौरतलब है कि दोनों पार्टियों के बीच 25 साल गठबंधन रहा लेकिन साल 2019 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद दोनों दलों के रिश्तों में खटास आ गई।