कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आए ऑक्सीजन संकट पर राजनीति अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। जब एक रिपोर्ट में बताया गया कि दूसरी लहर के दौरान दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की ज़रूरत को चार गुना ज्यादा बढ़ाकर बताया था तो भाजपा ने AAP सरकार को झूठी और ‘बेशर्म’ करार दे दिया। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार पर निशाने पर लिया और कहा कि जब आप लोग रैलियां कर रहे थे तब मैं रात-रातभर जागकर ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहा था।

अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, मेरा गुनाह- मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा। उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जागकर ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया। लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।’

भाजपा के आरोपों के बाद मनीष सिसोदिया ने जमकर साधा निशाना, यहां पढ़ें

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस रिपोर्ट का दावा करके केजरीवाल को घेरा जा रहा है ऐसी कोई रिपोर्ट ही नहीं है। उनका दावा है कि भाजपा झूठ बोल रही है। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी वाले वह रिपोर्ट लाकर दिखाएं जिसे सुप्रीम कोर्ट की कमिटी ने अप्रूव किया है।

इसके बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने उस ऐफिडेविट की कॉपी ट्वीट करके जवाब दिया जो कि 4 जून को कैबिनेट सेक्रटरी और हेल्थ सेक्रटरी के पास जमा किया गया था। उन्होंने कहा कि एम्स के डायरेक्टर ने चार जून को रिपोर्ट पर चार अन्य सदस्यों को धन्यवाद भी दिया था और ईमेल किया था। इसकी कॉपी और स्क्रीनशॉट ट्वीट करके संबित ने जवाब दिया।

संबित पात्रा ने कहा था कि खुद की नाकामी छिपाने के लिए पूरे देश में झूठ फैलाने का काम किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में ऑक्सीजन क्राइसिस के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। बता दें कि यह सारा बवाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टास्क फोर्स की प्राइमरी रिपोर्ट के बाद हो रहा है जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल सरकार ने जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन मांगी इसलिए 12 राज्यों को परेशानी उठानी पड़ी।