बीजेपी की आईटी विंग के प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह उन मतदाताओं के नाम चुनाव आयोग को सौंपें जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है कि ये फर्जी मतदाता हैं और उनके नाम चुनाव लिस्ट में है। बताना होगा कि राहुल गांधी ने पिछले काफी समय से चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
हाल ही में राहुल ने एक प्रजेंटेशन के जरिये इस बात का दावा किया कि कई जगहों पर वोटों की चोरी की जा रही है। राहुल गांधी लगातार कहते रहे हैं कि महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की चोरी हुई और इस वजह से वहां के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली।
राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों में कितना दम है?
महादेवपुरा सीट को लेकर राहुल ने लगाया आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बेंगलुरु सेंट्रल सीट में आने वाली महादेवपुरा विधानसभा सीट में वोटों की चोरी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस विधानसभा सीट पर अवैध रूप से बीजेपी को 1,00,250 वोट मिले और इसी वजह से बीजेपी इस सीट पर चुनाव जीत गई लेकिन उनके आंकड़ों पर अमित मालवीय ने सवाल उठाया है।
अमित मालवीय ने X पर कहा, “अगर राहुल गांधी को खुद पर भरोसा है तो उन्हें ऐसे मतदाताओं के नाम चुनाव आयोग को भेजने चाहिए जो उनके मुताबिक योग्य मतदाता नहीं हैं और इसके लिए उन्हें घोषणा पत्र और शपथ पत्र भी जमा करना होगा। ऐसा करना Registration of Electors Rules, 1960 के नियम 20(3)(बी) के तहत जरूरी है।”
चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश
अमित मालवीय ने कहा कि अगर राहुल गांधी ऐसा नहीं करते हैं तो इससे यह पूरी तरह साफ हो जाएगा कि उनके पास कोई ठोस तथ्य नहीं है और वह सिर्फ राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं और इसका मकसद सिर्फ तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना, लोगों के दिमाग में शक पैदा करना और एक निर्वाचन संस्था को बदनाम करने की है।
बीजेपी नेता ने कहा कि इस तरह का बर्ताव लापरवाही भरा है और यह भारत के लोकतंत्र पर गहरा प्रहार है।
बताना होगा कि राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत की वजह से कई जगहों पर चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।