Dhamnagar Bypoll 2022: ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बीजू जनता दल (BJD) पर धामनगर विधानसभा क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के जरिए मतदाताओं के बीच पैसे बांटने का आरोप लगाया है। बहरहाल, बीजद ने बीजेपी के इन आरोपो को एक सिरे से नकार दिया है। आपको बता दें कि ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने वाला है।

धामनगर विधानसभा में एक महिला ने बताया है कि इस क्षेत्र में की अन्य कुछ महिलाओं को रुपये बांटने का वीडियो कथित तौर पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की चर्चा के बाद भारतीय जनता पार्टी की महासचिव लेखाश्री सामंतसिंगार के नेतृत्व में एक प्रितनिधि मंडल ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस के लोहानी से मुलाकात की और वायरल वीडियो को लेकर हो रही कानाफूसी को लेकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की।

पैसे लेने वाले लोग बीजद की रैली में दिखाई दिए थेः बीजेपी

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आरोप लगाया कि इस वीडियो क्लिप में जो लोग रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं वो लोग दो दिन पहले धामनगर में बीजद की एक रैली में भी दिखाई दिए थे, और वह महिला एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य है। हालांकि पीटीआई ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है। वहीं बीजेपी की महासचिव सामंतसिंगार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, ‘धामनगर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का साफ तौर पर उल्लंघन किया गया। बीजद ने मतदाताओं को पैसे बांटने का काम स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को दिया है।’

आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो बीजेपी करेगी प्रदर्शन

बीजेपी महासचिव ने कहा कि अगर आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीजेपी भुवनेश्वर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी। वहीं, बीजेपी के इन आरोपों पर ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजद ने कहा कि विपक्षी पार्टी भाजपा, सरकार को बदनाम करने के इरादे से उसके खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है।