Acid Attack News: दिल्ली के द्वारका जिले इलाके में एक छात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। यहां सुबह करीब 9 बजे एक लड़के ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। छात्रा को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।
अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी छात्रा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि थाना मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई थी। पुलिस को बताया गया कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया था। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी। उसने अपने परिचित 2 लोगों पर शक जताया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
पीड़िता की हालत गंभीर
पीड़िता के पिता, “मेरी छोटी बेटी भागते हुए घर पर आई और उसने बताया कि 2 लड़के दीदी पर एसिड डालकर चले गए। उनके चेहरे भी ढके हुए हैं इसलिए कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उसकी (पीड़िता) हालत अभी बहुत खराब है, उसके दोनों आंखों में एसिड चला गया है।”
कभी किसी उत्पीड़न के बारे में नहीं बताया: पीड़िता के पिता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने किसी के द्वारा उत्पीड़न की शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा कि अगर उसने ऐसा कुछ बताया होता, तो मैं हर जगह उसके साथ होता। बहनें मेट्रो में एक साथ स्कूल जाती थीं। वहीं, पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी ने घर पर किसी के द्वारा परेशान करने की बात नहीं की।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दी प्रतिक्रिया
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस को हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए नोटिस जारी किया है। हम पीड़िता और उसके परिवार की मदद कर रहे हैं, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि कई बार नोटिस देने के बाद भी तेजाब की खुदरा बिक्री पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती।”