Delhi News: दिल्ली के पंजाबी बाग में एक सूटकेस में एक 30 साल की महिला की लाश मिली है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है। महिला का शव बुधवार (7 दिसंबर 2022) की शाम को मिला।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी, “दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बुधवार शाम एक सूटकेस में 28-30 साल की एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।”
नाले के किनारे मिली महिला की लाश (Dead Body): मिली जानकारी के अनुसार, महिला की डेड बॉडी पंजाबी बाग इलाके में रिंग रोड के पास एक गंदे नाले में मिली है। नाले के किनारे सूटकेस में महिला की सड़ी-गली लाश मिली। पुलिस लाश की हालत देखकर आशंका जता रही है कि हत्या 8 से 10 दिन पहले की गई हो सकती है। राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की तरफ जाने वाली रिंग रोड के पास एक सूटकेस पड़े होने की सूचना किसी राहगीर ने पीसीआर को दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पंजाबी बाग थाने की पुलिस ने सूटकेस से लाश को बरामद किया।
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस (Delhi Police): हालांकि, अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और डेड बॉडी को नजफगढ़ ड्रेन के किनारे फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। महिला की शिनाख्त के लिए शव को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है, ताकि महिला की पहचान की जा सके।
तिलक नगर (Tilak Nagar) में शख्स ने की थी लिव इन पार्टनर की हत्या: दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की और उसके बाद अपने गांव पटियाला भाग गया। 45 वर्षीय इस युवक ने अपनी प्रेमिका रेखा रानी की हत्या की थी। क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी युवक मनप्रीत के खिलाफ तिलक नगर थाना में आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया था। रेखा रानी की बेटी ने बताया था कि उसकी मां को माइग्रेन का इलाज चल रहा था और दोनों के बीच अक्सर अनबन बनी रहती थी।