लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी नेताओं पर हमले का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिनदहाड़े एक बसपा नेता और उनके भतीजे को गोलियों से भून दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में बहुजन समाज पार्टी के नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की मौत हो गई। घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र की है। यहां मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार (28 मई) को प्रॉपर्टी डीलर हाजी एहसान को उनके भतीजे के साथ दफ्तर में निशाना बनाया।

मिठाई का डिब्बा लेकर दफ्तर में घुसे थेः पुलिस सूत्रों के अनुसार हाजी एहसान (55) अपने भांजे शादाब (28) के साथ थाना नजीबाबाद में गुरुद्वारे के निकट स्थित एक परिसर में अपने प्रॉपर्टी कारोबार के कार्यालय में बैठे हुए थे कि दोपहर लगभग ढाई बजे परिसर के बाहर काले रंग की बाइक पर तीन लड़के आए। उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति बाहर रूक गया और दो लड़के हाथ में मिठाई का डिब्बा लिए अंदर कार्यालय में घुस गए।

National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

नाम पूछकर चला दीं गोलियांः बदमाशों ने बीएसपी नेता हाजी एहसान से नाम पूछा फिर डिब्बे से पिस्तौल निकालकर उन पर गोलियां चला दीं। उनके भांजे शादाब ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर भी गोलियां चला दीं। हमले में हाजी और शादाब दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश फरार हो गए। क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने कि अभी कोई दुश्मनी सामने नहीं आई है। हत्यारों की तलाश के लिए टीमें बना दी गई हैं।

धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे थे एहसानः सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वारदात के वक्त हाजी हसन अपने ऑफिस में एक धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे थे। गोलियां लगने के बाद हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।