लालू यादव के परिवार में चल रही लड़ाई फिर से एक बार सतह पर आती दिख रही है। महानगर के अध्यक्ष रामराज यादव ने पार्टी से इस्तीफा देकर तेज प्रताप पर आरोप लगाय़ा है कि वो तेजस्वी को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। जो लोग तेजस्वी के साथ हैं उनके साथ मारपीट कर पार्टी से निकलने को कहा जा रहा है। तेज प्रताप अपने भाई से जलन रखते हैं।

मीडिया के सामने रामराज का कहना था कि उन्हें तेज प्रताप ने पार्टी दफ्तर में बुलाया। उसके बाद उनके साथ ऐसा काम किया गया जिसे वो बता भी नहीं सकते। उनके साथ अपमान जनक हरकत की गई। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है। तेज प्रताप ने वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी है।

रामराज का कहना था कि उनके साथ मारपीट करने के बाद धमकी भी दी गई है कि उसे 10 दिन के भीतर गोली मरवा दी जाएगी। उनका कहना है कि तेज प्रताप ने साफ लफ्जों में कहा है कि वो पार्टी को छोड़कर तले जाए। रामराज के मुताबिक तेज प्रताप तेजस्वी और जगदानंद को फूंटी आंख नहीं देख सकते। अपने साथ हुए कृत्य को लेकर वो केस दर्ज कराने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तेज प्रताप को जमकर बुरा भला कहा। गौतम राज ने लिखा कि तेजप्रताप पगला है बेवकूफ है उसे पार्टी से निष्कासित किया जाए। एक ने लिखा कि पगला तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने नहीं देगा बार-बार नाव को पानी में ले जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=MGblYWFzxnc

बिंदेश्वर मंडल नाम के शख्स ने रामराज यादव को फटकारते हुए लिखा कि अभी क्यों आंसु निकल रहे हैं, यादव के सामने जाकर आंसू निकालो। एक ने लिखा कि RJD हमेशा गुंडागर्दी करती है। बिहार को बर्बाद किया तो वो हैं केवल लालू यादव। वो ही गुंडाराज लेकर बिहार में आए।

हालांकि कुछ लोग तेज प्रताप के समर्थन में भी दिखे। अनिल कुशवाहा ने लिखा कि ये उनके खिलाफ साजिश कर रहा है सब।। दिल का साफ है तेज। इस्तीफ़ा वापस ले लिया है।। ये तेज के खिलाफ जगदानंद सिंह की साजिश है। एक शख्स का कहना था कि लालू परिवार में दरार डालने के लिए कुछ लोग जीजान से कोशिशें कर रहे हैं। रामराज उनमें से ही एक है।