राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे। उनके द्वारा पत्नी ऐश्वर्या राय के खिलाफ दायर तलाक याचिका पर पटना सिविल कोर्ट में बंद कमरे में सुनवाई हुई। तय समय दोपहर 2 बजे तलाक के मामले की सुनवाई शुरू होते ही तेजप्रताप को बुलाया गया। उन्होंने इसकी सुनवाई बंद कमरे में करने का अनुरोध किया। जज ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर बंद कमरे में इसकी सुनवाई की। सुनवाई के दौरान तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी वापस लेने से इंकार कर दिया। तेजप्रताप ने कहा, “मैं कैसे अर्जी वापस ले सकता हूं।” तेजप्रताप ने यह याचिका फैमली कोर्ट में दायर की थी। तेजप्रताप द्वारा अर्जी वापस नहीं लेने के फैसले के बाद अब ऐश्वर्या राय को नोटिस भेजा जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी।
तलाक याचिका दायर करने के बाद वे लंबे समय से तक ब्रजक्षेत्र में रहे। इसके बाद बुधवार को पटना लौट गए। गौरतलब है कि शादी के महज छह महीने बाद तेजप्रताप ने गत 1 नवम्बर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी और उसके बाद से वह कुछ तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के बाद अपने आधा दर्जन मित्रों की मण्डली के साथ 6 नवम्बर को अचानक वृन्दावन पहुंचे थे। ब्रज प्रवास के दौरान उन्होंने पूरा समय या तो एक गेस्ट हाउस में एकांतवास के रूप में बिताया, या फिर अलग-अलग तीर्थस्थल का भ्रमण करते रहे। लेकिन मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाये रखी। बताया जाता है कि वह कुछ दिन गुप्त तौर पर गौड़ीय आश्रम में भी रहे।
इस बीच उन्होंने आॅटो रिक्शा में बैठकर गिरिराज पर्वत की परिक्रमा लगाई। ब्रज चैरासी कोस की यात्रा में आने वाले चारों धाम के दर्शन किए। वृन्दावन में यमुना में नौका विहार किया। टटियास्थल के दर्शन किए। बरसाना में राधारानी के मंदिर में भी दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने बिहार वन गौशाला में गायों के साथ समय बिताया। चमेली वन, वृंदादेवी, नंदभवन, गहवर वन, प्रिया कुण्ड, वृषभान कुण्ड, कीर्तिकुण्ड, सूर्यकुण्ड, अष्टसखी कुण्ड, खेलवन, गोकुल, महावन, दाऊजी आदि के दर्शन किए।
कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव ने संकेत दिये थे कि वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ सुलह के मूड में नहीं हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं थी। 16वीं सदी के कवि अब्दुल रहीम खान ए खाना की एक पंक्ति लिखी, ‘‘टूटे से फिर ना जुटे, जुड़े गांठ परि जाय।’’ राजद नेता पिछले करीब एक पखवाड़े से अपने घर से बाहर हैं और वे दीपावली एवं छठ जैसे त्योहारों पर भी यहां नहीं आये। वह विंध्याचल, वाराणसी, वृंदावन और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर घूम रहे थे।
वृन्दावन में उनके स्थानीय मित्र लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार बुधवार को वह शेरगढ़ क्षेत्र में विहार वन होते हुए एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर निकल गए। जहां से उनका हवाई मार्ग से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। तेजप्रताप के मित्र ने उम्मीद जताई कि वहां मामले की पैरवी के बाद वह अपने राजनीतिक जीवन में लौट जाएंगे और पूर्ववत सभी जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करेंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)