बिहार के दो बड़े घरानों में जारी घमासान बीते काफी दिनों से सुर्खियों में है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शादी के 6 महीने बीतने का बाद ही पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दाखिल कर दी है। जिसका पूरा परिवार विरोध कर रहा है। लेकिन तेज मानने के लिए तैयार नहीं हैं। परिवार के विरोध के चलते तेज पटना में भी नहीं हैं। बीते दिनों उनके गायब होने की भी खबरें आईं लेकिन उसके बाद ही तेज ने कहा वह गायब नहीं हुए हैं। इन दिनों भी तेज वृंदावन में डेरा जमाए हुए हैं। जहां उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है। तबीयत खराब होने के कारण उनका गोवर्धन परिक्रमा करना है।
बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप काफी दिनों से कान्हा की नगरी में हैं। यहां के पुजारियों और लोगों ने तेज को बताया कि जो भी कार्तिक महीने में बिना कुछ खाए पिए गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करेगा उसकी मनोकामना पूरी हो जाएगी। परिवार की बिगड़ी परिस्थितियों से परेशान तेज ने खाली पेट परिक्रमा कर डाली। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई।
बता दें कि तेज प्रताप यादव, ऐश्वर्या राय से शादी के सिर्फ 5 महीने बाद ही तलाक ले रहे हैं। तलाक के इस मामले पर 29 नवंबर को सुनवाई होनी है। तलाक की खबर सुन लालू की तबीयत खराब हो गई थीृ। जिन्हें देखने के लिए वह रांची गए थे। यहां से पटना लौटते हुए तेज प्रताप यादव गया में रुके और फिर अपने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वहां से गायब हो गए। कुछ खबरों के अनुसार, इसके बाद तेज प्रताप यादव अपने ड्राइवर के साथ वाराणसी गए और वहां काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की। हालांकि वाराणसी पुलिस ने तेजप्रताप के वाराणसी में होने की खबर से इंकार किया था। तेज प्रताप यादव के बाद में मथुरा और वृन्दावन में होने की खबरें भी मीडिया में आईं।