बिहार उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय जनता दल ने रिकॉर्ड वोटों के साथ बोचहां सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, विकाशील इंसान पार्टी (VIP) बीजेपी की हार का जश्न मना रही है। पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की है।
राज्य की एकमात्र बोचहां विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को चुनावी मैदान में शिकस्त दी है। वहीं, वीआईपी की उम्मीदवार गीता कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। राजद ने 35,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से बीजेपी को हराया है।
राजद उम्मीदवार अमर पासवान को 82,116, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बेबी कुमारी को सिर्फ 45,353 वोट मिले हैं, जबकि वीआईपी की उम्मीदवार गीता कुमारी को 29 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। बता दें कि मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर साल 2020 में मुसाफिर इस सीट पर विधायक थे।
बोचहां सीट पर परिणाम आने से पहले मुकेश सहनी ने कहा था कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है। उन्होंने कहा कि कई लोग यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी लड़ाई मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद से है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। वीआई की लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी से है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोचहां उप चुनाव में उनकी पार्टी को सभी समुदाय-वर्ग का समर्थन मिला है, जिसके लिए वे सभी के आभारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अजय निषाद मनमुटाव की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सांसद तो निषाद पुत्र हैं, पार्टी की असली लड़ाई तो बीजेपी से है।
गौरतलब है कि बिहार की बोचहां समेत पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में उपचुनाव हुए थे। चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। सभी जगह बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बंगाल की दोनों सीटों पर टीएमसी को जीत हासिल हुई है। वहीं, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली।
