बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, राजद विधायक और राजद चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। आलम यह है कि राज्य में कोई किसी को कभी भी मार सकता है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “मुझे डर लग रहा है कि कोई भी किसी को भी मार सकता है। हर दिन एक हत्या हो रही है। मैं मुख्यमंत्री जी से अपनी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध करता हूं। राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। हालात ये है कि मुझे भी सड़कों पर चलने में डर लगने लगा है।” तेज प्रताप ने कहा, “हालात ऐसे हैं कि एक वक्त ऐसा लगता है कि अंगरक्षक भी पर्याप्त नहीं हैं।”
बता दें कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति इस वक्त खराब चल रही है। 30 दिसंबर को माओवादियों ने औरंगाबाद जिले में भाजपा विधायक के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और चार बसों में आग लगा दी थी। एक दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजद नेता इंदल पासवान की मौत की खबर से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और इस हत्या के आरोपी के घर में आग लगा दी। इतना ही नहीं उसके नाबालिग बेटे समेत दो लोगों की इतनी पिटाई की कि उसने दम तोड़ दिया।
अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार पर व्यंग्य कसा कि चाचा नीतीश खुद को आम आदमी कहते हैं फिर लाव-लश्कर के साथ क्यों चलते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कोई अधिकारी किसी भी जनप्रतिनिधि की बात सुनने को तैयार नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी भ्रष्ट हो गए हैं। बता दें कि तेज प्रताप अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने अपने ससुराल वालों पर खुद की जासूसी कराने का आरोप लगाया था। उनका पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मामला चल रहा है।

