बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला जारी है। इस बार लालू यादव ने नीतीश कुमार की तुलना सांप से की है। लालू यादव ने कहा है कि जैसे सांप हर दो साल में केंचुल बदलता है और नया केंचुल धारण करता है, वैसा ही हाल नीतीश कुमार का है। लालू ने लिखा कि नीतीश कुमार भी दो साल में केंचुल छोड़ता है और नया चमड़ा धारण कर लेता है। लालू यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘ नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?’ बता दें कि जब से नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल से अलग हुए हैं लालू यादव उनपर ताबड़ तोड़ राजनीतिक हमले कर रहे हैं। लालू यादव ने नीतीश कुमार को कभी पलटूराम बताया तो कभी आरएसएस बीजेपी की गोद में बैठने का आरोप लगाया।
नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 3, 2017
लालू यादव के इस ट्वीट पर लोगों ने मजेदार टिप्पणी की है। किसी ने उनको चारा घोटाले की याद दिलाई है तो कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि अब आप फिर नीतीश से कभी हाथ नहीं मिलाइएगा।
लालू जी आप स्वयं इतने भ्रष्ट है कि ये साँप वाला टाइटल कब का पीछे छोड़ चुके हैं आपने भी देश व प्रदेश की जनता को खूब डसा है।
— asit sharma (@asitcsharma) August 3, 2017
लालू चोर ,गुंडा,भर्ष्टाचारी,बलात्कारी,अपहरणकर्ता, आतंकी इन सबका सरदार है इनका संरक्षक है
लालूका नाम जुड़तेही बिहार कि छवि घिनौनी होजाती है— AK हिंदू योद्धा (@AkhilMack64) August 3, 2017
केंचुल छोड़ने पर सांप की उम्र बढ़ती है और शरीर की सफाई होने के बाद और शक्तिशाली हो जाता है दुश्मन पर हमला करने के लिए…कोईशक
— Ritu kulshresth (@RituKulshresth) August 3, 2017
देखिये @NitishKumar बाबू
जो रहीम उत्तम प्रकृति,का करी सकत कुसंग,
चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत
भुजंग।चंदन थे आप, सपवा फुफकार रहा है।
— Jeetendra Singh (@jeetensingh) August 4, 2017
To aapko ye pehle pata nahi tha?
10 din main itna badal gaya nitish kumar k tareef k pul se saanp ki kenchuli tak baat pahuch gai?— Prachi
इधर लालू यादव ने बिहार में कथित रुप से गोमांस लेकर जा रहे लोगों की पिटाई पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए, देखता हूं कितनी सख्ती से कार्रवाई होती है। बिहार के आरा में गोमांस लेकर जा रहे लोगों की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी।
Narendra Modi ne kaha tha sakhti se kaarwai honi chahiye. Dekhta hoon kitni sakhti se kaarwai hoti hai: Lalu Yadav on lynchings in Bihar pic.twitter.com/eARZdkq08U
— ANI (@ANI_news) August 4, 2017