आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव गुरुवार (26 जुलाई) सुबह पटना की सड़कों पर साइकिल चलाने निकले। बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप यादव के साथ पूरा सुरक्षा दस्ता मौजूद थे। साइकिल चलाने के दौरान एक जगह तेज प्रताप अपना नियंत्रण खो बैठे और बीच सड़क पर गिर गये। मौके पर मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप को उठाया। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप यादव समर्थकों से घिरे साइकिल चला रहे हैं। अचानक तेज प्रताप जोर-जोर से पैंडल मारने लगते हैं। तेज प्रताप के साथ चल रहे लोग भी रफ्तार पकड़ लेते हैं। उनका साइकिल काफिला पटना के इको पार्क के पास पहुंचा ही था कि एक मोड़ के पास उनकी साइकिल उनके सुरक्षा वाहन से टकरा गई और तेज प्रताप बीच सड़क पर धड़ाम गिर गये। इसे देखकर ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गये। हालांकि तेज प्रताप के साथ चल रहे आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत सड़क से उठाया। इस दौरान तेज प्रताप को कोई चोट तो नहीं लगी, लेकिन उनकी साइकिल की हैंडल जरूर टेड़ी हो गई।
साइकिल से गिरने के बाद भी तेज प्रताप ने अपना सफर जारी रखा। इससे पहले उन्होंने कहा कि वे अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ मिलकर साइकिल चलाएंगे और विरोधियों को खदेड़ देंगे। तेज प्रताप ने कहा, “ऐसा होता रहता है…हमलोग ऐसा साइकिल चलाएंगे कि विरोधी गिर जाए।” उन्होंने कहा कि वे अब साइकिल चलाकर ही घर जाया करेंगे। बता दें कि तेज प्रताप यादव 28 जून से अपने भाई के साथ नीतीश सरकार के खिलाफ साइकिल यात्रा शुरू करने वाले हैं। तेज प्रताप आज पटना में इसी यात्रा की रिहर्सल कर रहे थे। रोज-रोज अपने अवतार से चौकाने वाले तेज प्रताप को पत्रकारों ने जब साइकिल पर देखा तो वे भी उनके साथ हो लिये। कई पत्रकार वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इसलिए जब तेज प्रताप जब सड़क पर गिरे तो ये वीडियो कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इससे पहले रिक्शा, टैक्टर चला चुके हैं। वे चापाकल पर भी सार्वजनिक रूप से स्नान कर चुके हैं।