राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। होली के दिन यानी मंगलवार (20 मार्च, 2020) रात अज्ञात बदमाशों ने जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक बदमाश पटेल नगर इलाके में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले में डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार है। मामले में जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
मृतक छात्र कन्हैया प्रदेश में जेडीयू के पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुके थे। वह एएन कॉलेज छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। स्थानीय खबरों के मुताबिक कन्हैया की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। होली की रात कुछ लोगों ने मुलाकात के लिए कन्हैया को बुलाया। जेडीयू नेता जैसे ही वहां पहुंचे बदमाशों में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों ने उन्हें पांच गोलियां मारी, जिससे जेडीयू नेता की मौके पर ही मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि होली के दिन यूपी में आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज में भी रंग खेलने के दौरान मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई तथा करीब 12 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में खासा तनाव है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर लोग रंग खेल रहे थे। इसी दौरान अजय सोनकर का सूर्यभान निषाद के पुत्र से कुछ विवाद हो गया। उस समय लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद दोनों पक्ष फिर उग्र हो गए और एक पक्ष ने सूर्यभान निषाद पर लाठी-डंडे और राड से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान दोनों पक्षों के करीब 12 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पक्षों के पांच को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति अब नियंत्रण में है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। (एजेंसी इनपुट)