जद (एकी) की विधान परिषद सदस्य का बेटा, जो रोडरेज में 20 साल के एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है, दो दिन से फरार है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा है कि आरोपी कानून के लंबे हाथ से नहीं बच सकता। इस हत्याकांड के विरोध में राजग और व्यावसायिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने सोमवार (9 मई) को गया बंद कराया। शहर में बंद का असर दिखा। यहां की दुकानें और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में गिरती विधि व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस प्रदेश में राष्ट्रपति शासनकाल लगाने का यह उचित समय है। जद (एकी) विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी कुमार यादव पर 6-7 मई की रात में आदित्य सचदेवा नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
मगध रेंज के डीआजी सौरभ कुमार ने बताया कि घटना के बाद से फरार रॉकी का पता लगाने के लिए कई जगहों पर छापा मारा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी को फरार होने में मदद करने के लिए रॉकी के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव और मनोरमा देवी के अंगरक्षक राजेश कुमार को रविवार (8 मई) को गिरफ्तार कर लिया गया था। गया की एक अदालत ने उन दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वहीं एक अणे मार्ग पर सोमवार (9 मई) को आयोजित जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान गया हत्याकांड के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है। जो कुछ भी हुआ है, उसमें जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गया की घटना को लेकर विपक्ष के ‘जंगलराज’ का आरोप लगाए जाने के बारे में नीतीश ने कहा कि कुछ लोग घटना से ज्यादा उसको अलग एंगल देने में लगे हैं। अपराधी कौन है, इससे ज्यादा महत्त्वपूर्ण यह है कि कार्रवाई की जाए। कुछ लोगों को रोज बयान देने की आदत है। हर घटना को ऐसा मोड़ देते हैं ताकि वे उसपर सुबह-शाम बोल सकें। यहां कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। कानून अपना काम करेगा। हमारा काम है देखना कि कानून अपना काम करे।
वहीं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर मुख्यमंत्री पर सत्ता के नशे में चूर होने का आरोप लगाते हुए सोमवार (9 मई) को कहा कि अगर नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री बनते हैं तो बिहार की तरह देश में भी जंगल राज होगा।