बिहार में पिछले महीने सत्ता परिवर्तन हुआ और नीतीश कुमार ने बीजेपी को छोड़कर आरजेडी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली। हालांकि मुख्यमंत्री एक बार फिर से नीतीश कुमार ही बनें। इसके बाद से ही बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। इसी क्रम में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने को लेकर ट्वीट करते हुए निशाना साधा।
अमित मालवीय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल से परे स्वीकार्यता हासिल करने की ममता बनर्जी की कोशिशें बुरी तरह उलटी पड़ीं। लंगड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न केवल बिहार में, जहां जेडीयू तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, बल्कि बाहर भी अपनी पार्टी के पदचिह्नों को सिकुड़ते हुए देख रहे हैं। और ख़्वाब प्रधानमंत्री बनने के हैं।”
अमित मालवीय ने यह ट्वीट उस खबर पर लिखा, जिसमें मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के 6 में से 5 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। बता दें कि मणिपुर में जदयू 38 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसके छह विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन अब पांच ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उसके पहले यह खबर थी कि मणिपुर सरकार से जेडीयू समर्थन वापस ले सकती है। लेकिन उसके पहले ही बीजेपी ने उनके विधायकों को अपने पाले में कर लिया।
इसके पहले बिहार में जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता लगातार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की अपील कर रहे हैं। जेडीयू के पटना कार्यालय के बाहर ऐसे कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें नीतीश कुमार को भविष्य का भावी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया गया है। हालांकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है।
कुछ दिन पहले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पटना दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। एक पत्रकार ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दावेदारी को लेकर केसीआर से सवाल पूछा तो केसीआर ने कहा कि अगर मैं किसी का नाम रखूंगा, तो कुछ लोग उस पर विरोध भी करेंगे।