तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इसके बाद के चंद्रशेखर राव पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी देवी के आवास पहुंच गए, जहां पर उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर लंबी चर्चा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद केसीआर ने सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि आप 2024 में पीएम मोदी को हराने की बात कर रहे हैं। बीजेपी के पास एक चेहरा है। क्या अगर ऐसी स्थिति बनती है तो केसीआर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव पीएम पद के लिए रखेंगे? इसके जवाब में के चंद्रशेखर राव ने कहा कि अगर वह किसी का नाम रखेंगे तो कोई विरोध भी करेगा, यह सब मिल बैठकर तय कर लेंगे।

के चंद्रशेखर राव के जवाब के बाद नीतीश कुमार खड़े हो गए और चंद्रशेखर राव को भी उठाने लगे और कहने लगे कि चलिए चलते हैं। इस दौरान चंद्रशेखर राव ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ा और कहा कि बैठिए थोड़ी देर, लेकिन नीतीश कुमार खड़े रहे और वह लगातार चंद्रशेखर राव से कहते रहे कि चलिए चलते हैं। इस दौरान उन्होंने चंद्रशेखर राव से कहा अरे यह सब छोड़िए न, इनके (मीडिया) चक्कर में न पड़िए।

इसके बाद के केसीआर ने मीडिया से कहा कि आप होशियार हैं लेकिन मैं आप से भी अधिक होशियार हूं। हालांकि नीतीश कुमार लगातार केसीआर से प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चलने की अपील करते रहे। लेकिन केसीआर ने उनकी बात नहीं सुनी।

Koo App
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के.चंद्रशेखर राव जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कियाl
View attached media content
– Janata Dal (United) (@jduonline) 31 Aug 2022

इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि इस पूरे प्रक्रिया में कांग्रेस पार्टी की क्या भूमिका रहेगी? क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे? यह सवाल पूछे जाने के बाद नीतीश कुमार ने एक बार फिर से केसीआर से उठकर चलने की अपील की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी और ने कहा कि हम सब मिलकर बैठेंगे और भाजपा के खिलाफ इस देश में जितने भी विरोधी दल हैं, उनके साथ पीएम पद पर चर्चा करेंगे। केसीआर के इतना कहते ही नीतीश कुमार ने कहा कि आपने बहुत अच्छी बात कही। इससे अधिक कोई क्या कहेगा और नीतीश कुमार फिर खड़े हो गए। लेकिन केसीआर अभी भी नहीं माने और नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर उन्हें बिठाते रहे। इस दौरान हॉल के अंदर मौजूद सभी लोग हंस रहे थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हंस रहे थे।