बिहार में एक महिला को ग्रामीणों के सामने बिजली के खंभे से बांध कर उसके परिवार वालों ने पीटा है। घटना बिहार के रोहतास के चेनारी इलाके के सिंघपुर गांव की है जहां पर एक महिला पर उसके परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया और फिर उसको प्रताड़ित किया। यह मामला इलाके के थाने में पहुंचा तो थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करवाया और मामले को शांत करा दिया। लेकिन महिला के घर के पहुंचने के बाद उसे पीटा गया।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार महिला का आरोप है कि जब थाने से घर पहुंची तो उसके पति और परिवार वालों ने ग्रामीणों के सामने उसे खंभे में बांध दिया और फिर उसकी पिटाई करने लगे। महिला के घर के दरवाजे के बाहर ही बिजली का खंभा है जहां पर उसे बांध कर पीटा गया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को पता चली तुरंत पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला को छुड़वाया गया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों की गिरफ्तारी की है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।
रोहतास जिले के एसपी आशीष भारती ने मीडिया को बताया, “पुलिस को सूचना मिली है कि एक महिला को खंभे में बांधकर पीटा जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को मुक्त कराया और इस मामले में संलिप्त दीपक राम, शिवपूजन राम, केदार राम, धीरेंद्र राम और नरेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
महिला ने चेनारी थाने में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। साथ ही महिला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज भी चल रहा है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन लोगों ने आरोप को कबूल भी कर लिया है। साथ ही उन्हीं के बयान के आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ भी छापेमारी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित महिला 3 बच्चों की मां है और पुलिस की तत्परता से ही महिला की जान बचाई जा सकी है। महिला को जब खंभे से बांध कर पीटा जा रहा था, उस वक्त ग्रामीण भी वहां पर मूकदर्शक बनकर खड़े थे और वीडियो और फोटो खींचने में व्यस्त थे।
