नीतीश सरकार के सुशासन और राज्य में लॉ एंड ऑर्डर का मखौल उड़ाने वाले बेखौफ अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है। एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एक और नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना पूर्वी चंपारण की है। जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की सिरहा रोड़ करबला के पास अज्ञात लोगों ने RLSP नेता प्रेमचंद कुशवाहा की हत्या कर दी। एक साल से भी कम वक्त में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के किसी नेता की हत्या का यह पांचवां मामला है।

हमलावरों की गोली से घायल हुए प्रेमचंद कुशवाहा को रेफलर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि गंभीर स्थिति के चलते कुशवाहा को मोतिहारी रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुशवाहा बाइक से सुंदरपट्टी पंचायत से अपने घर मझार गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। कुशवाहा को दो गोली लगी थीं। उनकी आवाज सुन कुछ लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

बता दें कि, करीब दो हफ्ते पहले ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता और बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज ब्लॉक के प्रमुख अमित भूषण वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या मंगलवार (13 नवंबर, 2018) की देर रात हुई थी। घटना के वक्त अ​मित भूषण इलाके के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे।